Facebook!!
रात के तीन बजे थे, खटके से औरत की आँख खुली, देखा तो पिस्तौल ताने चार डाकू मौजूद थे, उस औरत के पति को उन्होंने बाँध दिया था और बच्चों को ड्राइंगरूम में बंद कर दिया था….
तमाम अलमारियों की तलाशी के बाद अच्छी ख़ासी कैश बरामद हो चुकी थी और जेवरात भी मिले थे.
फिर एक डाकू बोला “अमेरिका से सवा लाख का आई फोन जो तेरे भाई ने भेजा था वो कहाँ है? और सालगिरह पर तेरे पति ने जो हीरो का हार तुझे गिफ्ट दिया था वो भी फटाफट निकाल वरना गोली मार दूंगा”
लेकिन भाई, आपको ये सब कैसे पता?
औरत ने हैरत से पूछा
अरे हम तुम्हारे फेसबुक फ्रेंड हैं…
तुमने सुबह जो हलवा बनाया था, बचा हो तो वो भी खिलाओ…😝😝