खाने पीने की चीज़ों पर गौर कीजिए, जीवन के लिए कुछ ना कुछ
*सकारात्मक व महत्वपूर्ण संदेश* देती हुई दिखेगी.. जैसे…..
*जलेबी*
आकार मायने नहीं रखता, स्वभाव मायने रखता है, जीवन मे उलझने कितनी भी हो, रसीले और मधुर रहो!
*रसगुल्ला*
कोई फर्क नहीं पड़ता कि जीवन आपको कितना निचोड़ता है, सदैव अपना असली रूप बनाये रखें!
*बूंदी लड्डू:*
बूंदी-बूंदी से लड्डू बनता, छोटे-छोटे प्रयास से ही सबकुछ होता हैं!
*सोहन पापड़ी*
हर कोई आपको पसंद नहीं कर सकता है, लेकिन बनानेवाले ने कभी हिम्मत नहीं हारी। अपने लक्ष्य पर टिके रहो।
*बेसन के लड्डू:*
दबाव में बिखर जाना आखिरी नहीं होता, फिर से बंध के लड्डु हुआ जा सकता है।
*गुलाब जामुन*
सॉफ्ट होना कमजोरी नहीं है! ये आपकी खासियत भी है
*काजू कतली*
आपकी आंतरिक गुणवत्ता आपको सबसे अलग बनाती है!
आज की औरतें
आज की औरतेंचाय की तरह कड़क हैंपक पक कर स्वादिष्ट हो गयींज़िन्दगी जीने में माहिर हो गयीं दूध बन कर ससुराल आयी...
Read more